मुम्बई: बॉलीवुड में कई ऐसे फेमस स्टार किड्स हैं जिन्हें फैंस परदे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है। हाल ही में मीडिया में आई एक खबर किंग खान के फैंस को खुश कर सकती है।
खबरों की मानें तो शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही फिल्म धूम 4 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकते हैं। धूम 4 की कास्टिंग की अटलकों के बीच आर्यन खान का नाम इस फिल्म से हमेशा जोड़ कर देखा जाता है।
बता दें आर्यन अभी विदेश में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि वह फिल्म जगत में डेब्यू कर चूके हैं।
दरअसल आर्यन एक शॉर्ट फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे जो उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। इस फिल्म को जिताने के लिए आर्यन ने इसे यूट्यूब पर लाइक करने की रिक्वेस्ट भी की है।