मुम्बई: बालीवुड की विवादित फिल्म बन चुकी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत वल्र्डवाइड तीन भाषाओं में रिलीज होगी। ये तीन भाषाएं हैं हिंदी, तमिल और तेलुगु। फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज हो रही है।

इस फिल्म की खासियत यह है कि पद्मावत पहली भारतीय फिल्म है जो दुनियाभर में आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी। बता दें कि संजय लीला भंसाली की यह शूटिंग के वक्त से ही विवादों से घिरी है।
शूटिंग के दौरान संजय लीला के साथ अभद्रता भी हुई थी। इसके बाद फिल्म दिसंबर में रिलीज होनी थी जिसे कुछ संगठनों ने रिलीज नहीं होने दिया। इसके बाद फिल्म को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुआ। फिल्म के टाइटल सहित इसमें कई बदलाव किए गए।
फिल्म का टाइटल पद्मावती से पद्मावत किया गया साथ ही इसके गाने घूमर में भी दीपिका पादुकोण की कमर और पेट को ग्राफिक्स से छिपाया गया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती की भूमिका में जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद राज रतन सिंह रावल के किरदार में नजर आएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features