मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने बोल्ड और बिंदास नेचर की वजह से फेमस हैं। 42 साल की सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फिटनेस फोटो शेयर की है जिसके बाद से यूजर्स ने उन्हें शादी का प्रपोजल तक दे डाला है।
इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में सुष्मिता ने अपने मुंह से टीशर्ट को दबा रखा है और वो अपने 6 पैक ऐब्स दिखा रही हैं। फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन लिखा कि वो शेप में वापस आने के लिए फिटनेस ट्रेनिंग ले रही हैं। अपने 42वें बर्थडे पर वह अपनी पसंद के बॉडीशेप में वापस आना चाहती हैं।
मेरी बॉडी मेरे रूल्स। बता दें कि पिछले सात साल से 7 साल से बड़े पर्दे से दूर सुष्मिता 19 नवंबर को 42 साल की हो जाएंगी। कुछ दिन पहले ही सुष्मिता ने एक इवेंट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर हर किसी की नजरें हीं ठहर गईं। सुष्मिता ब्लैक स्लिट गाउन में स्टनिंग लुक में नजर आई थीं।
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक की कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ कई वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।
हाल ही में सुष्मिता ने बेटी अलीसाह के साथ फनी डांस मूव्स का एक वीडियो भी शेयर किया था जो कि काफी चर्चा में भी रहा। बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं सुष्मिता सेन कई सोशल इवेंट्स में एक्टिव नजर आती हैं। सुष्मिता साल 2010 में फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आई थीं।