अहमदाबाद: बालीवुड की फिल्म पद्मावत को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को 25 जनवरी को पूरे देश में रीलिज करने का आदेश दिया है। वहीं कई संगठन अभी इस फिल्म के विरोध में हैं। इस विरोध के चलते गुजरात के अहमदाबाद मेें जमकर बवाल हुआ, 50 से अधिक गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया।
अहमदाबाद में पद्मावत फिल्म को लेकर जमकर बवाल हुआ शहर के हिमालयन मॉल को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी। उपद्रवियों की भीड़ ने सड़क पर चलते वाहनों को भी निशाना बनाया और 50 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी।
हिमालयन मॉल के अंदर भी आग से काफी नुकसान हुआ है। खास बात ये है कि मॉल में पद्मावत फिल्म न दिखाने का बोर्ड लगाया थाए बावजूद उसके उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सैकडों की संख्या में लोग वहां पहुंचे और आते ही तोडफ़ोड़ शुरू कर दीए इसके चलते वहां भगदड़ के हालात हो गए। जानकारी के अनुसार यह सारी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुईए लेकिन इस दौरान उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
मॉल से निकलकर उपद्रवी सड़कों पर आ गए और राह चलते वाहनों को निशाना बनाया। लोगों के अनुसार बवाल करने वाले लोग करणी सेना के कार्यकर्ता थेए जो फिल्म के विरोध में नारे लगा रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।