मुम्बई: बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बॉयोपिक फिल्म में उनका किदरा निभाने की जिम्मेदारी एक्ट्रेस श्रद्घा कापुर के पास है। फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। लेकिन निदेशक अमोल गुप्ता की इस फिल्म की शूटिंग में कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है। फिल्म में साइना का किरदार निभा रही श्रद्धा कपूर कई महीनों से बैडमिंटन खेलने की नियमित प्रेक्टिस कर रही हैं।
ऐसा इसलिए कि वह इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए वो खुद को हर तरह से तैयार करना चाहती हैं। खबरों के अनुसार साइना चाहती हैं कि श्रद्धा उनके किरदार को बेहद गंभीरता से निभाएं। इसके लिए वो फिल्म शुरू होने से पहले उनके जीवन के बारे में अच्छे से जान लें। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार कुछ समय पहले तक श्रद्धा इस खेल के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती थीं।
लेकिन पदम भूषण पुरस्कार विजेता रही साइना श्रद्धा और इस फिल्म की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं। वो टीम की हर तरह से मदद कर रही हैं। हालांकि खबरों की मानें तो उन्होंने इस फिल्म से जुड़े लोगों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि वो इस फिल्म की शूटिंग की अनुमति तभी देंगी जब श्रद्धा उनके किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगी।
श्रद्धा कपूर अपने काम को ले कर बेहद जिम्मेदार हैं। सूत्रों की मानें तो वो पिछले लगभग 22 दिन से लगातार शूटिंग कर रही हैं। उनके पास उनकी फिल्म बल्ली गुल मीटर चालू के लिए भी दो बड़े शिड्यूल हैं। वो निदेशक निदेश तिवारी की फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी दिखाई देंगी। ऐसे में वो बैडमिंटन की प्रेक्टिस के लिए बड़ी ही मुश्किल से समय निकाल पाती हैं।(Input-Zee News)