मुम्बई: बालीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की आने वाली फिल् भारत रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटौर चुकी हैं। पिछले दिनों सलमान ने प्रियंका चोपड़ा के भारत फिल्म से किनारा करने पर यह बयान देकर सभी को चौंका दिया था।
उन्होंने अपने इस बयान में कहा था कि प्रियंका ने फिल्म को अपनी शादी की वजह से नहीं बल्कि किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए छोड़ा है। वो मेरे घर आईं थी और कहा कि वह कुछ निजी कारणों से फिल्म छोड़ रही हैं जबकि फिल्म छोडऩे की वजह कुछ और थी। अब भारत से जुड़ी एक और बड़ी खबर का खुलासा हुआ है।
पहले यह खबर आ रही थी कि फिल्म में सलमान की बहन का रोल दिशा पटानी करेंगी लेकिन अब यह खबर है कि इस रोल को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तब्बू निभाएंगी। वेबसाइट डीएन के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक खास सूत्र ने यह जानकारी दी है कि तब्बू फिल्म में सलमान की बहन का रोल अदा करेंगी।
जबकि दिशा भारत में सलमान की प्रेमिका के रूप में नजर आ सकती हैं। फिल्म में तब्बू का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन यह काफी महत्वपूर्ण है। एक्ट्रेस तब्बू पहले भी बालीवुड की एक फिल्म में सलमान खान की बहन का रोल बखुबी निभा चुकी हैं।