पाकिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विधानसभा के पास एक आत्मघाती हमला किया गया। इस बम विस्फोट में चार पुलिसवालों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 18 अन्य लोग घायल हो गए।
बता दें कि इस घटना से कुछ ही घंटे पहले प्रांतीय मुख्यमंत्री ने राजनीतिक अस्थिरता के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि आतंकी विधानसभा की इमारत को उड़ाना चाहते थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते वे अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे सके।
प्रांतीय विधानसभा की बिल्डिंग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुए इस विस्फोट ने क्वेटा के जारघूं रोड को दहला दिया। शुरूआती जांच के अनुसार बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने फ्रंटियर कांस्टाबुलरी एपाक अद्र्धसैनिक बल के ट्रक को टक्कर मार दी थी।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि टीटीपी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बलूचिस्तान के पुलिस महानिदेशक मोअज्जम अंसारी ने बताया कि हमले में चार पुलिसवाले और दो नागरिक मारे गए हैं जबकि 18 घायलों में से सात पुलिसकर्मी हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।