मुम्बई। बालीवुड के किंग खान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म श्जीरो के लिए अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐक्टर ने इस बारे में बड़े ही रोचक अंदाज में फैन्स को जानकारी दी। फिल्म के लिए टिकट बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। बुकिंग की शुरुआत शाहरुख ने अपने किरदार बउआ सिंह के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए की।
![]()
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा भाई बउआ सिंह सुबह से इसी सोच में हूं कि तुम्हें क्या गिफ्ट दूं! तुमने मेरे बर्थडे पर सभी को बउआ गिफ्ट किया था तो तुम्हारे बर्थडे पर मेरी तरफ से जीरो के लिए बुकिंग ओपन होती है। इस ट्वीट पर बउआ सिंह ने भी रीट्वीट कर रिप्लाई किया सिंपल तो है खान साहब। आपके बर्थडे पर हमने बउआ सिंह गिफ्ट किया था।
बउआ सिंह के बर्थडे पर आप शाहरुख खान गिफ्ट कर दो! इतनी दुआ कर दो हमारे लिए कि जितना प्यार दुनिया ने आपको दिया है बस उतना ही हमें भी मिल जाए। बता दें किए शाहरुख खान का बर्थडे 2 नवंबर को आता है।
इस दिन फिल्म जीरो की टीम ने किरदार बउआ सिंह के किरदार का सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किया था। इस किरदार को शाहरुख ही फिल्म में निभा रहे हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हो रही जीरो में शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है वहीं शाहरुख की पत्नी गौरी इसकी प्रड्यूसर हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features