जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का जादू बॉक्स ऑफ‍िस पर छाया हुआ है. इस फिल्म ने पहले द‍िन की तरह दूसरे द‍िन भी बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 8 करोड़ 71 लाख रुपये रहा था, वहीं दूसरे द‍िन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 19.75 करोड़ पहुंच गया है. धड़क के कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने दी. उन्होंने ल‍िखा taran adarsh ✔ @taran_adarsh #Dhadak witnesses SIGNIFICANT GROWTH on Day 2... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 26.75%... Sun biz expected to be higher than Sat... Eyes ₹ 30 cr+ weekend, which is EXCELLENT for a film starring newcomers... Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr. Total: ₹ 19.75 cr. India biz. 11:14 AM - Jul 22, 2018 2,970 368 people are talking about this Twitter Ads info and privacy पहले द‍िन धड़क ने बनाया र‍िकॉर्ड रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं किसी भी न्यूकमर की पहली फिल्म द्वारा किया गया यह अब तक का शानदार कलेक्शन है. फिल्म की रिलीज से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि धड़क 7-10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान सही साबित हुआ है और धड़क ने 8 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा कमाई की है. फिल्म को शशांक खेतान के शानदार निर्देशन का भी फायदा मिला है. जाह्नवी के एक्स 'बॉयफ्रेंड' ने देखी धड़क, ऐसे किया रिएक्ट धड़क का दीवाने हुए बॉलीवडु सेलेब्स ये फिल्म बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है. जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क पर उनके भाई अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आया है. ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ''धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है. उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है. ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है. जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है. मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है.'' Arjun Kapoor ✔ @arjunk26 It’s out today #Dhadak !!! @ShashankKhaitan has made a heart warming & yet gut wrenching love story....he’s handled the 2 Of them so deftly. Ishan u have nailed the simplicity & energy of a young kid who just sees purity in love Janhvi u left me speechless so bloody proud of u... 7:38 AM - Jul 20, 2018 5,993 505 people are talking about this Twitter Ads info and privacy बता दें, बॉलीवुड सेलेब्स ने जाह्नवी की डेब्यू फिल्म को हिट करार दिया है. ट्विटर पर सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, अर्जुन बिजलानी समेत सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की है.

Box Office पर छाया जाह्नवी-ईशान की धड़क का जादू, कमाए इतने

जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का जादू बॉक्स ऑफ‍िस पर छाया हुआ है. इस फिल्म ने पहले द‍िन की तरह दूसरे द‍िन भी बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 8 करोड़ 71 लाख रुपये रहा था, वहीं दूसरे द‍िन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 19.75 करोड़ पहुंच गया है.जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का जादू बॉक्स ऑफ‍िस पर छाया हुआ है. इस फिल्म ने पहले द‍िन की तरह दूसरे द‍िन भी बेहतरीन कलेक्शन करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 8 करोड़ 71 लाख रुपये रहा था, वहीं दूसरे द‍िन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 19.75 करोड़ पहुंच गया है.  धड़क के कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने दी. उन्होंने ल‍िखा   taran adarsh ✔ @taran_adarsh  #Dhadak witnesses SIGNIFICANT GROWTH on Day 2... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 26.75%... Sun biz expected to be higher than Sat... Eyes ₹ 30 cr+ weekend, which is EXCELLENT for a film starring newcomers... Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr. Total: ₹ 19.75 cr. India biz.  11:14 AM - Jul 22, 2018 2,970 368 people are talking about this Twitter Ads info and privacy पहले द‍िन धड़क ने बनाया र‍िकॉर्ड  रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं किसी भी न्यूकमर की पहली फिल्म द्वारा किया गया यह अब तक का शानदार कलेक्शन है. फिल्म की रिलीज से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि धड़क 7-10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान सही साबित हुआ है और धड़क ने 8 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा कमाई की है. फिल्म को शशांक खेतान के शानदार निर्देशन का भी फायदा मिला है.  जाह्नवी के एक्स 'बॉयफ्रेंड' ने देखी धड़क, ऐसे किया रिएक्ट  धड़क का दीवाने हुए बॉलीवडु सेलेब्स  ये फिल्म बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है. जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क पर उनके भाई अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आया है. ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ''धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है. उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है. ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है. जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है. मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है.''   Arjun Kapoor ✔ @arjunk26  It’s out today #Dhadak !!! @ShashankKhaitan has made a heart warming & yet gut wrenching love story....he’s handled the 2 Of them so deftly. Ishan u have nailed the simplicity & energy of a young kid who just sees purity in love Janhvi u left me speechless so bloody proud of u...  7:38 AM - Jul 20, 2018 5,993 505 people are talking about this Twitter Ads info and privacy बता दें, बॉलीवुड सेलेब्स ने जाह्नवी की डेब्यू फिल्म को हिट करार दिया है. ट्विटर पर सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, अर्जुन बिजलानी समेत सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की है.

धड़क के कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने दी. उन्होंने ल‍िखा

पहले द‍िन धड़क ने बनाया र‍िकॉर्ड

रिकॉर्ड्स की बात करें तो जाह्नवी की फिल्म ने आलिया भट्ट की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (8 करोड़) को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं किसी भी न्यूकमर की पहली फिल्म द्वारा किया गया यह अब तक का शानदार कलेक्शन है. फिल्म की रिलीज से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि धड़क 7-10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान सही साबित हुआ है और धड़क ने 8 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा कमाई की है. फिल्म को शशांक खेतान के शानदार निर्देशन का भी फायदा मिला है.

ये फिल्म बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है. जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क पर उनके भाई अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आया है. ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ”धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है. उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है. ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है. जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है. मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है.”

It’s बता दें, बॉलीवुड सेलेब्स ने जाह्नवी की डेब्यू फिल्म को हिट करार दिया है. ट्विटर पर सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, अर्जुन बिजलानी समेत सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की है.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com