इस शुक्रवार रिलीज हुई आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राज़ी’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इसे साबित भी किया है। पहले वीकेंड पर ही आलिया भट्ट की फिल्म 32.94 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म तीन दिन में ही अपना बजट का खर्च निकाल चुकी है और अब फिल्म की जो भी कमाई होगी वह इसकी शुद्ध कमाई होगी।
समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी अच्छी प्रतिक्रिया दी है और आलिया भट्ट ने अब ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ़ किसी हीरो की हीरोइन मैटेरियल भर नहीं हैं बल्कि अकेले भी अपने कंधों पर फिल्म चला सकती हैं। मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म राज़ी ने रिलीज़ के तीसरे दिन यानी रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की और अब इसका नेट इंडिया कललेक्शन 32.94 करोड़ रुपए हो गया है।
इससे पहले पहले दिन (शुक्रवार) और दूसरे दिन (शनिवार) को फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर क्रमशः 7 करोड़ 53 लाख और 11 करोड़ 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को पहले दिन अनुमान से कहीं अधिक सात करोड़ 53 लाख रुपए का कलेक्शन मिला था और दूसरे दिन 50.07 प्रतिशत का उछाल मिला है। ये सब माउथ पब्लिसिटी का कमाल है क्योंकि दर्शकों में आलिया की एक्टिंग को लेकर पहले से ही उत्साह था जिसे उन्होंने राज़ी में प्रूफ़ भी कर दिया।
फिल्म राज़ी का ये कलेक्शन अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर स्टारर 102 नॉट आउट के वीकेंड कलेक्शन 16 करोड़ 65 लाख और रानी मुखर्जी की हिचकी के 15 करोड़ 35 लाख से अधिक हैं।
जासूसी हमेशा ही फिल्मों का पसंदीदा विषय रहा है। इस बार जब फिल्म की कहानी देशप्रेम से जुड़ी थी और आलिया भट्ट जैसी परफार्मर थी तो असर बेहतर पड़ना ही था।
‘हू तू तू, फ़िलहाल और तलवार जैसी फिल्मों के जरिये अपने सोच और कलात्मकता दिखाने वाली गुलज़ार की बेटी मेघना ने साल 2008 में आई हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ की कहानी को लेकर राज़ी बनाई है। राज़ी कहानी है 1971 की जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर था। तभी आए एक ‘सीक्रेट कोड’ ने भारतीय सेना के हौसलों को बुलंद कर दिया था।
कश्मीर की कॉलेज जाने वाली एक लड़की सहमत (आलिया भट्ट) ने ऐसा कर दिखाया था। पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने निकली वो लड़की अपनी देशभक्ति के लिए जासूस बन जाती है। पाकिस्तान के आर्मी जनरल के लड़के से शादी कर लेती है और उसका मिशन होता है कि वो हर रोज़ भारतीय ख़ुफ़िया तंत्र को पाकिस्तान गतिविधियों की जानकारी पहुंचाए।
हरिंदर सिक्का ने उस दौरान हुई एक सच्ची घटना को किताब के पन्नों में कैद किया था। सहमत का वो किरदार आलिया भट्ट ने निभाया और फिल्म में विक्की कौशल, रजित कपूर, सोनी राजदान, अमृता खानविलकर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत ने काम किया है।
करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को प्रचार के खर्च के साथ 30 करोड़ रुपए में बनाया गया और 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।