रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की एक नई कहानी रचती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दिन ही साल की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम किया तो वहीं दूसरे दिन की कमाई अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिल्म ने पहले दिन जहां 34.75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त दर्ज की गई है.
फिल्म ने दूसरे दिन 38.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म अभी तक कुल 73.35 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. कमाई की इस बढ़त को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कमाई इस रविवार को और भी ज्यादा कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो कमाई का ये आंकड़ा 40 करोड़ को भी पार कर सकता है.इस हिसाब से फिल्म पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मिल जाएगी. अगर हम इस साल की 100 करोड़ क्लब की बात करें तो ये फिल्म सबसे जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन जाएगी. इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा चुकी हैं जिनमें सबसे जल्दी एंट्री मिली थी दीपिका पादुकोण की पद्मावत को, इस फिल्म ने सिर्फ चार दिन में ये आंकड़ा छू लिया था. हालांकि पद्मावत को इस क्लब में एंट्री करने में पांच दिन लगे थे. क्योंकि फिल्म को बुधवार को रिलीज किया गया था. इस हिसाब से संजू इस साल की पहली फिल्म बन जाएगी जिसे सिर्फ 3 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मिल जाएगी.