अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘गोल्ड’ ने रिलीज़ के 13वें ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी, मगर उसके बाद फ़िल्म की रफ़्तार काफ़ी कम हो गयी है और अब 21 दिन बाद इसने ₹107 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म ने पहले हफ़्ते में ₹89.30 करोड़ का कलेक्शन किया था। बुधवार के दिन रिलीज़ होने की वजह से इसे 9 दिन लंबा वीक मिला। दूसरे हफ़्ते में गोल्ड को ₹14.70 करोड़ मिले, जबकि तीसरे हफ़्ते में मगंलवार (4 सितम्बर तक) फ़िल्म सिर्फ़ ₹3.37 करोड़ का कलेक्शन कर सकी है। इसके साथ गोल्ड का कुल कलेक्शन ₹107.37 करोड़ पर पहुंच गया है। ट्रेड ने फ़िल्म को हिट घोषित कर दिया है। ग़ौरतलब है कि 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली अक्षय कुमार की यह नौंवी फ़िल्म है। अगर अक्षय की इस उपलब्धि की तुलना बाक़ी स्टार्स से करें तो 100 करोड़ क्लब के बॉस सलमान ख़ान हैं, जिनकी 14 फ़िल्में इस क्लब की सदस्य हैं। अजय देवगन की 8, शाह रुख़ ख़ान की 7 और आमिर ख़ान की 5 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में हैं। रणबीर कपूर की 4 और रितिक रोशन की 3 फ़िल्में ऐसी हैं, जिन्होंंने कम से कम 100 करोड़ का बिज़नेस किया है।