‘राजी’ ने भारतीय टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया है। संडे को आलिया भट्ट की इस फिल्म ने 4.42 करोड़ रुपए कमाए। इस तरफ बीते वीकेंड पर ही इसे करीब 10.87 करोड़ रुपए मिले हैं।
पहले हफ्ते में इसकी कमाई 56.59 करोड़ रुपए थी। दूसरे हफ्ते इसे 35.04 करोड़ रुपए मिले। अब कुल रकम 102.50 करोड़ रुपए हो गई है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
केवल 37 करोड़ रुपए में बनी ‘राज़ी’ जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हो रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। विदेश से 26 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं।
करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर ‘फिलहाल’ से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म ‘तलवार’ ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है।
फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं।
वैसे आलिया ने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया और नतीजा यह है कि इस फिल्म के लिए खासी उत्सुकता है। आलिया ‘सहमत’ नाम की एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देखने में बड़ी सीधी-साधा लगती है, लेकिन असल में भारतीय जासूस हैं। आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक, आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। वहां भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है।
यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features