जिम्बाब्वे व बांग्लादेश के बीच इस वक्त वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने शाकिब अल हसन के शानदार खेल की बदौलत जीत लिया हो पर मैच में हुई एक घटना की वजह से एक विवाद जरूर खड़ा हो गया हैं। । बता दें कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । इस मुकाबले के दौरान एक बवाल मच गया है जिस पर अब भी चर्चा जारी है। तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा वाक्या।
अर्धशतक बनाने से चूके, हुए अजीब तरह से आउट
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं चल सके। फिर बाद में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर व रेगिस चकाब्वा ने साथ में मिलकर टीम के लिए पारी संभाली। वहीं रेगिस गेंदबाज शाकिब अल हसन की गेंद का शिकार हो गए और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि ब्रेंडन टेलर अपने अर्धशतक से महज 4 रन ही रन दूर थे और अचानक आउट हो गए। वे हिट विकेट हुए थे।
इस तरह ब्रेंडन टेलर हुए संदिग्ध आउट
जिम्बाब्वे का 25वें ओवर तक 111 स्कोर रहा। बता दें कि एक ओवर की दूसरी गेंद पर शरीफुल इस्लाम नाम के गेंदबाज ने ब्रेंडन को बाउंसर बाॅलिंग कराई तो ब्रैंडन ने उसे नहीं खेला। उन्होंने उस गेंद पर डक किया और बल्ला पीछे की तरफ कर लिया ताकी गेंद उस पर टकरा न जाए। ऐसा करते वक्त उनका बल्ला खुद ही विकेट से जा टकराया और विकेट की बेल्स नीचे गिर गईं। ब्रेंडन को जब तक पता चला अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। हालांकि उस वक्त वे आउट हो कर पवेलियन जरूर चले गए पर अब इस वाक्ये को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा पड़ा है।
One of the Bizarre HIT-WICKET Dismissals.
Shoriful Islam bowled a short ball and Brendan Taylor went for upper cut, didn’t connect it and hit the stumps. #ZIMvBAN pic.twitter.com/YYeVL4qE3p
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) July 18, 2021
ये भी पढ़ें- अपने बर्थडे पर 50सा जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी, आपका फेवरेट कौन
ये भी पढ़ें- फेडरर से भिड़ने को बेकरार है 97 साल का खिलाड़ी, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
क्रिकेट के नियमों के अनुसार आउट होंगे या नाॅट आउट
एमसीसी के नियमों की मानें तो ब्रैंडन टेलर को अंपायर ने गलत आउट दिया था। ब्रेंडन ने गेंद को जाने दिया और एक रन भी बनाने का प्रयास तक नहीं किया, जिस वक्त बल्ला गुल्लियों में टकराया वे लाइन के अंदर ही थे तो फिर उनके आउट होने का कोई आधार ही नहीं है। इस वजह से अंपायर को उन्हें आउट नहीं देना चाहिए था।
ऋषभ वर्मा