कोच्चि: भारतीय नौसेना का दूर से नियंत्रित किया जाने वाला विमान आरपीए आज यहां नौसैनिक अड्डे के बाहर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि हादसा आज सुबह हुआ जब इस्राइल निर्मित पायलट रहित विमान ने नौसेना हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास के लिए उड़ान भरी था।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना तकनीकी कारणों के चलते हुई। विज्ञप्ति के अनुसारए सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने के बाद एक आरपीए सर्चर नौसैनिक हवाई अड्डे आईएनएस गरूड़ के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वह नियमित निगरानी अभियान पर था। उन्होंने बताया कि न कोई हताहत हुआ और न ही किसी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना से हवाई पट्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features