कोलकता: पश्चिम बंगाल पुलिस के खुफिया विभाग सीआईडी की एक टीम ने कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात से करोड़ों रुपये कीमत का सांप का जहर बरामद किया है। सांपों के जहर से भरे हुए शीशे के तीन जार यानि कंटेनर बरामद किए हैं।
बरामद किये जहर की कीमत सौ करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी के एक अधिकारी ने कोलकाता में इसकी जानकारी दी।
सीआईडी सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एजेंसी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर बारासात इलाके में छापेमारी के दौरान जहर बरामद किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बाजार में इस जहर की कीमत सौ करोड़ रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नारायण दास, देव ज्योति दास और बुद्धदेव खन्ना हैं। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों पर सांपों के जहर की तस्करी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है। फिलहाल उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।