मुम्बई। अंडरवल्र्ड डान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इकबाल को ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है।
कई साल बाद ड्यूटी ज्वाइन करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इकबाल को गिरफ्तार कर धमाकेदार एंट्री की है। इकबाल कासकर पर एक बिल्डर से उगाही की धमकी देने का आरोप है। हालांकि पुलिस ने बिल्डर का नाम जाहिर नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक इकबाल कासकर गैंग के कुछ लोगों ने एक बिल्डर को फोन पर धमकी देकर फिरौती की मांग की थी। कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। इकबाल कासकर मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहता है और प्रापर्टी का बिजनेस करता है।
कहा जाता है कि इकबाल अपने भाई डॉन दाऊद इब्राहिम की धौंस देकर लोगों को धमकाता था लेकिन कभी सीधे तौर पर वह पकड़ में नही आया। लेकिनए सबूत हाथ लगने के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने सोमवार की रात इकबाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की है।