गुडग़ांव: गुडग़ांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम शनिवार सुबह स्कूल पहुंची। इस टीम में तीन सदस्य हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को इस केस जांच अपने हाथ में ले ली थी।

इससे कुछ घंटे पहले प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि एजेंसी ने यदि शनिवार तक जांच शुरू नहीं कीए तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने देश के शीर्ष नेताओं से अपील की है कि इस संवेदनशील मामले की सीबीआई जांच तेजी से कराई जाए। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने शुक्रवार को बताया कि एजेंसी ने केंद्र सरकार से अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली है।
प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरुग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने देर शाम गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के कार्यालय का दौरा भी किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features