U.N. logo pattern a press conference background at the United Nations headquarters, Tuesday, Sept. 3, 2013. (AP Photo/Bebeto Matthews)

Breaking: आज फिर यूएन में भारत पाकिस्तान को करेगा बेनकाब!

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र  में भारत राईट टू रिप्लाई के तहत पाक को जवाब देगा। यूएन में भारतीय प्रतिनिधि आज कई मुद्दों पर पाकिस्तान को एक बार फिर बेनकाब करने की तैयारी में है। पाकिस्तान पहले ही सुषमा स्वराज और ईनम गंभीर के तीखे बयानों से बौखलाया हुआ है।

मालूम हो कि स्वराज ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुआ था लेकिन हमने देश में एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाए हैं जबकि पाकिस्तान ने लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठन बनाए। वहीं ईनम भी पाकिस्तान को टेररकंट्री बता चुकी है।

सुषमा स्वराज के बयान के बाद पाक एम्बेसडर मलीहा लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की फर्जी तस्वीर दिखाई थी। दरअसलए वह तस्वीर गाजा पट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय राव्या अबू जोमा की थी जो गाजा सिटी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ली गई थी।

संयुक्त राष्ट्र में दिखाई गई इस फर्जी तस्वीर के बाद पाकिस्तान पहले ही बैकफुट पर है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान बौखलाया है। कराची के अंग्रेजी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को आतंकी देश घोषित करने के लिए रूस और चीन से बात की है।

इसके अलावा पाकिस्तान वीटो पावर रखने वाले अन्य देशों से भी बात करेगा और संयुक्त राष्ट्र काउंसिल में यह मुद्दा उठाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद की मांग पर बीजिंग भारत को आतंकी देश घोषित करने के लिए राजी हो गया है। अमेरिका को भी विश्वास में लेने की कोशिश पाकिस्तानी अफसर कर रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com