नई दिल्ली: पंजाब-जम्मू सीमा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पंजाब-जम्मू माधोपुर सरहद पर चार संदिग्ध एक इनोवा गाड़ी छीनकर फरार हुए हैं। बताया जा रहा है ये संदिग्ध जम्मू से टैक्सी करके पठानकोट की ओर आ रहे थे।

जिस इनोवा गाड़ी को छीना गया है वह सिल्वर रंग की है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK 02AW 0922 है। इस अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस और जम्मू.कश्मीर पुलिस सतर्कता से इन चारों संदिग्धों की तलाशी में जुट गई है। फिलहाल प्रमुख जगहों पर बैरिकेडिंग कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है इसम अभियान में खुफिया एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features