जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी को एक महिला से दुराचार के मामले में गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ वर्ष 2014 से दुराचार के मामले में फरार थे।
आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती को 23 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त योगेश ददीच ने बताया कि 2014 से फरार मोहंती सोमवार शाम एसीपी कार्यालय सोडाला में आए और आत्मसमर्पण कर दिया।
ददीच ने कहा कि उनकी चिकित्सीय जांच मंगलवार को होगी और उसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। जनवरी 2014 में महिला ने मोहंती पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
यह 2013 का मामला है। प्राथमिकी के अनुसारए महिला ने मोहंती पर भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा को पास करने में सहायता देने की बात कहकर उसका यौन शोषण किया। आरोप के बाद सरकार ने मोहंती को निलंबित कर दिया था। तब से वह फरार थे। 2014 में एक स्थानीय अदालत ने पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश नहीं होने पर मोहंती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।