कासगंज: गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज हुई हिंसा में चंदन गुप्ता की मौत के मामले के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले मेें आरोपी के दो भाई फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

ऐसा बताया जाता है कि सलीम के घर से ही फायरिंग की गयी,जिसमें गोली चंदन को लगी थी। रिपोट्र्स के मुताबिक सलीम पर पहले से भी करीब तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पिछले दिनों सलीम के घर की तलाशी में देसी बम और पिस्टल भी मिले थे। बीते कई दिनों से पुलिस को सलीम की तलाश थी। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उसे भाइयों नसीम और वसीम को भी पकडऩे में कामयाबी मिलेगी। सलीम के घर पर पुलिस ने बुधवार को कुर्की के नोटिस भी चस्पा कर दिए थे।
गौरतलब है कि 26 जनवरी के मौके पर हुई सांप्रदायिक झड़प में चंदन गुप्ता को गोली लगी थीए जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच को एसआईटी को सौंप दिया है। केंद्र सरकार ने भी प्रदेश सरकार से कासगंज हिंसा को लेकर रिपोर्ट तलब की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features