नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर के पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.0 मापी गई है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत तक भूकंप के झटके मसहूस किए गए।
भूकंप के इन झटकों में अभी तक किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिकए राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके 7.59 बजे महसूस किए गए। दिलली- एनसीआर में भूकंप के झटकों की खबर लगते ही लोग डर के मारे घर से बाहर आ गए।
भूकंप के अलावा दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है।