लखनऊ: यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सरकार ने नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए सीट आरक्षण की अधिसूचना बृहस्पतिवार को देर रात जारी कर दिया है। नगर विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 16 नगर निगमों में से 6 नगर निगमों में महापौर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
जिनमें लखनऊ समेत कानपुर, मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी व गाजियाबाद शामिल हैं। इसी तरह 7 नगर निगमों के महापौर के पद को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। सरकार ने सभी 199 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों के अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण की सूची भी जारी कर दी है। सरकार ने 20 अक्टूबर तक इस संबंध में आपत्ति दाखिल करने का समय सीमा तय किया है। प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक लखनऊ, कानपुर व गाजियाबाद नगर निगम में महापौर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
जबकि वाराणसी व फिरोजाबाद नगर निगम में महापौर का चुनाव सिर्फ पिछड़ी जाति की महिलाएं ही लडेंगी। इसी तरह मेरठ में चुनाव लडऩे का मौका अनुसूचित जाति की महिला को दिया गया है। इनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर और सहारनपुर नगर निगम के महापौर की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। पहली बार नगर निगम बनने वाले दोनों निकायों में मथुरा व वृंदावन को अनसूचित जाति तो अयोध्या नगर निगम में महापौर का पद अनारिक्षत श्रेणी में रखा गया है। 199 नगर पालिका परिषद में से सर्वाधिक 121 सीट को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।
जिसमें से 40 सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। इसी तरह 53 सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैए जिनमें से 35 सीट पिछड़ा वर्ग व 18 सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए है। अनुसूचित जाति केलिए 25 नगर पालिका परिषद की सीटें आरक्षित की गई हैए जिसमें 17 अनूसूचिजाति के लिए और 8 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए है।
438 नगर पंचायतों में सर्वाधिक 178 सीटों को अनारक्षित रखा गया है। जबकि 145 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इनमें से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 18ए पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 40 और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 86 सीटें आरक्षित हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति महिला के लिए भी एक सीट आरक्षित की गई है। 37 नगर पंचायतें अनुसूचित जाति व 78 पिछड़े वर्ग केलिए आरक्षित की गई हैं।
जनपद का नाम- नगर पंचायत- आरक्षण का वर्ग
बाराबंकी- सिद्धौर- अनुसूचित जाति
सुलतानपुर- दोस्तपुर- अनुसूचित जाति
लखनऊ- नगराम-अनुसूचित जाति
अंबेडकरनगर- इल्तिफातगंज- पिछड़ा वर्ग महिला
फैजाबाद-भदरसा- पिछड़ा वर्ग महिला
बाराबंकी-जैदपुर- पिछड़ा वर्ग महिला
बाराबंकी-दरियाबाद- पिछड़ा वर्ग
सुलतानपुर- कोइरीपुर- पिछड़ा वर्ग
बहराइच-जरवल-पिछड़ा वर्ग
बाराबंकी- सुबेहा- पिछड़ा वर्ग
फैजाबाद-गोसाईंगंज-पिछड़ा वर्ग
रायबरेली-महराजगंज-पिछड़ा वर्ग
रायबरेली-ऊंचाहार-पिछड़ा वर्ग
सीतापुर-पैंतेपुर-पिछड़ा वर्ग
गोंडा-खरगूपुर-पिछड़ा वर्ग
बाराबंकी-देवा-पिछड़ा वर्ग
गोंडा-कटरा-पिछड़ा वर्ग
लखनऊ-बख्शी का तालाब-अनारक्षित
बाराबंकी-फतेहपुर- महिला
अंबेडकरनगर- असरफपुर किछौछा-अनारक्षित
सीतापुर-तंदौर अहमदाबाद-महिला
सीतापुर-सिधौली-महिला
बलरामपुर-तुलसीपुर- महिला
ये नगर पंचायत की सीटें इनके लिए आरक्षित
रायबरेली-लालगंज-अनारक्षित
सीतापुर-महोली-महिला
बाराबंकी-बंकी-अनारक्षित
सीतापुर-हरगांव-अनारक्षित
बाराबंकी-बेलहरा-महिला
गोंडा-परसपुर-महिला
रायबरेली-नसीराबाद-महिला
लखनऊ-काकोरी-महिला
लखनऊ-मलिहाबाद-महिला
बाराबंकी-हैदरगढ़-महिला
बलरामपुर-पचपेड़वा-महिला
श्रावस्ती-इकौना- अनारक्षित
रायबरेली-सलोन-अनारक्षित
फैजाबाद-बीकापुर-अनारक्षित
बाराबंकी-रामनगर-अनारक्षित
अमेठी-अमेठी-अनारक्षित
बहराइच-रिसिया-अनारक्षित
लखनऊ-अमेठी-अनारक्षित
रायबरेली-बछरावां-अनारक्षित
बाराबंकी-सतरिख-अनारक्षित
रायबरेली-परशदेपुर-अनारक्षित
रायबरेली-डलमऊ-अनारक्षित
लखनऊ-गोसाईंगंज-अनारक्षित
गोण्डा-मनकापुर-अनारक्षित
बाराबंकी-टिकैतनगर-अनारक्षित
लखनऊ-महोना-अनारक्षित
अमेठी-मुसाफिरखाना-अनारक्षित
सुलतानपुर-कादीपुर-अनारक्षित
लखनऊ-इटौंजा-अनारक्षित
जनपद का नाम-नगर पालिका परिषद-आरक्षण का वर्ग
अमेठी-गौरीगंज-अनुसूचित जाति
सीतापुर-मिश्रिख, नैमिषाारण्य-अनुसूचित जाति महिला
अंबेडकरनगर-जलालपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
गोंडा-करनैलगंज-पिछड़ा वर्ग महिला
अंबेडकरनगर-टांडा-पिछड़ा वर्ग महिला
सीतापुर-खौराबाद-पिछड़ा वर्ग
फैजाबाद-रुदौली-पिछड़ा वर्ग
सीतापुर-लहरपुर-पिछड़ा वर्ग
सीतापुर-महमूदाबाद-पिछड़ा वर्ग
बहराइच-नानपारा-पिछड़ा वर्ग
फतेहपुर-फतेहपुर-महिला
बहराइच-बहराइच-महिला
सीतापुर-सीतापुर-अनारक्षित
बाराबंकी-नवाबगंज-महिला
गोंडा-गोंडा-महिला
अंबेडकरनगर-अकबरपुर-महिला
सुलतानपुर-सुलतानपुर-महिला
बलरामपुर-बलरामपुर-महिला
सीतापुर-बिसवां-अनारक्षित
श्रावस्ती-भिनगा-अनारक्षित
बलरामपुर-उतरौला-अनारक्षित
गोंडा-नवाबगंज-अनारक्षित