लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में आज सुबह यूपी रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक हेड कांस्टेबिल की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि दो सिपाही घायल हो गये।

बुंलदशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठंडी प्याऊ पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक हेड कांस्टेबिल की मौत हो गयी,जबकि दो सिपाही बुरी तरह घायल हो गये।
घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में उतर गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे में मारे गये हेड कांस्टेबिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गये।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features