वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने से एयरपोर्ट परिसर में अफरा- तफरी मच गई। आग एयर इंडिया विमान सेवा के टिकट बुकिंग काउंटर पर लगी। आग लगने की जानकारी मिलते ही सीआइएसएफ के जवानों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट पर शार्ट सर्किट से आग लगी थी। सीआईएसएफ के जवानों के सहयोग से फायरकर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पा लिया।
आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने से कंप्यूटर के साथ फर्नीचर जल गया। आग लगने से कितने का नुकसान हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के दौरान हड़कंप की स्थिति रही।
बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह एयर इंडिया का कोई विमान नहीं आता है। पहला विमान 11.35 बजे दिल्ली से वाराणसी आता है यही कारण था कि सुबह घटना के समय एयरलाइंस का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा और काउंटर बंद था।