इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश की संगमनगरी इलाहाबाद में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एक सड़क हादसे में चोटिल हो गई हैं। आज इलाहाबाद में उनके काफिला में चल रही गाडिय़ां आपस में टकरा गईंए जिसके कारण उनके सिर में हल्की सी चोट आई है।

इलाहाबाद में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की चार गाडिय़ा आपस मे टकरा गई। हादसे में अनुप्रिया पटेल के सर में हल्की चोट लगने से मामूली रूप से जख्मी हो गई।
उनका आज कोरांव के गजनी ग्राम सभा में स्व: पीएन सिंह के घर पर जाने का कार्यक्रम था। अनुप्रिया पटेल उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने जा रही थीं। केंद्रीय मंत्री के काफिला के वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर मंत्री अनुप्रिया पटेल की जांच की। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। हादसे में काफिले की चार गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद उनका काफिला कोरांव गांव के लिए रवाना हो गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features