सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ट्वीट्स के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं. हाल फिलहाल बिग बी अपनी आगामी मूवी ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान, धाकड़ गर्ल फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ नज़र आने वाली हैं. पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने मेहरानगढ़ के किले की खूबसूरती की तारीफ की थी, और उसे बहुत ही सुन्दर बताया था.हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “हम अपनी गलतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं और दूसरों की गलतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश.” इस ट्वीट के बाद अचानक खबर आई है कि जोधपुर में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबियत अचानक बिगड़ चुकी है, जिसके लिए कई डॉक्टर्स की टीम प्राइवेट जेट से जोधपुर के लिए रवाना हो चुकी है.
डॉक्टर्स ने बिग बी की बिगड़ी हुई तबियत का कारण जोधपुर में बढ़ते तापमान में शूटिंग करने को बताया है. फिलहाल अभी तबियत बिगड़ने के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है. डॉक्टर्स ने कहा है कि वह जल्द ही बिग बी की बिगड़ी हुई तबियत की अपडेट देंगे.