अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने एक टीवी चैनल के दफ्तर पर हमला किया है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बिल्डिंग के अंदर से गन फायर की आवाजें आने की बात कही जा रही है. मौके पर सुरक्षाबलों ने कमान संभाल ली है, घायलों के लिए एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं. ट्रंप ने जापान के PM से कहा- अब उत्तर कोरियाई मिसाइल आए तो मार गिराओ
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 10:45 पर हमलावरों ने शमशाद टीवी के दफ्तर पर धावा बोला. हमलावरों ने सबसे पहले गेट पर धमाका किया फिर गोली चलाते हुए बिल्डिंग के अंदर घुस गए.
बताया जा रहा है कि हमलावरों में सुसाइड बॉम्बर भी शामिल हैं. बता दें, तालिबान ने इस हमले में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है. फिलहाल सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ जारी है.