Breaking News: नहीं थम रहा BRD हॉस्पिटल में मासूमों की मौतों का सिलसिला, 24 घंटों में 15 मासूमों ने तोड़ दम

Breaking News: नहीं थम रहा BRD हॉस्पिटल में मासूमों की मौतों का सिलसिला, 24 घंटों में 15 मासूमों ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में मासूमों की मौतों का सिलसिला जारी है। यहां 24 घंटों के भीतर ही 15 मासूमों ने दम तोड़ दिया। इसमें तीन की मौत की वजह इंसेफेलाइटिस से पीड़ित होना बताया गया है। जबकि इस दौरान इंसेफेलाइटिस के सात नए मरीज भर्ती हुए हैं।Breaking News: नहीं थम रहा BRD हॉस्पिटल में मासूमों की मौतों का सिलसिला, 24 घंटों में 15 मासूमों ने तोड़ दम आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में CM योगी ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान…

इंसेफेलाइटिस की वजह से दम तोड़ने वालों में देवरिया का रितिक (4), रूबीन (2), कमलावती के नाम शामिल हैं। 

इसके अलावा विभिन्न वजहों से बारह अन्य बच्चों की भी मौत हो गई। वहीं बीते चौबीस घंटे के दौरान भर्ती मरीजों में बिहार के एक देवरिया के तीन व सिद्धार्थनगर का एक, कुशीनगर के दो मरीज शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज में जनवरी से अब तक इंसेफेलाइटिस से करीब 335 बच्चों की मौतें हो चुकी है, जबकि अभी 95 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हॉस्पिटल के कुछ रिकॉर्ड सामने आए हैं। रिकॉर्ड्स की माने तो यहां पिछले चार दिनों में 333 से 360 मरीज दाखिल हुए हैं और रोज 10 से 12 की मौत हो रही है। 7 अक्तूबर को 12, 8 को 20, 9 को 18 और 20 को 19 की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि ये ज्यादार मौतें हॉस्पिटल के नियोनेतल इंटेनसीव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में हो रही है, जिसके पीछे कई कारण हैं। बता दें कि इससे पहले अगस्त के दूसरे हफ्ते में करीब 60 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें अधिकतर मासूम थे। एक साथ मौतों के बाद यूपी की योगी सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी। इस आरोप में अस्पताल में की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ और डॉक्टरों को पूछताछ का सामना भी करना पड़ा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com