श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया है। इसके चलते शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर में अरनिया क्षेत्र के आरएस पुरा सेक्टर में हुई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। जवान की पहचान बृजेंद्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है।
आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान का नाम कॉन्सटेबल बीजेंद्र बहादुर सिंह है। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के दौरान बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पाकिस्तान के दो सैनिक मार गिराए।
वहीं बुधवार को पाक गोलाबारी में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए थे। बीएसएफ के अधिकारिक ट्वीट पर यह जानकारी दी गई है। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार तनाव बढ़ा रहा है।
पाक सेना पुंछ के खड़ी करमाड़ा व साब्जियां सेक्टर में गोलाबारी करती रही। जम्मू की अखनूर तहसील के परगवाल सेक्टर में भी पाक ने बुधवार रात दो बजे तक गोले दागे थे। पुंछ में भारतीय सेना ने पाक को करारा जवाब दिया।