कन्नौज: उत्तर प्रदेश की इत्र नगरी कहे जाने वाले कन्नौज शहर में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया जा रहा है बुलेरों में 10 लोग सवार थे। ये सभी राजस्थान के अलवर से नीमशारण्य सीतापुर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बोलेरो कंटेनर में जा घुसी।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मरने वालों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। हादसा कैसे हुआ पुलिस इस बात की जांच कर रही है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि हादसा ड्राइवर का गलती की वजह से हुई है। ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थीए जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features