बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुक्रवार को 277 की बढ़त के साथ पहली बार 58,000 अंक के ऊपर जाकर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर सकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बने रहने के बीच सेंसेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त से बाजार को मजबूत मिली। 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 277.41 अंक यानी 0.48 फीसद की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 58,129.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 58,194 पॉइंट तक पहुँच गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 17,323.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 17,340.10 अंक पर पहुंचा था।
सेंसेक्स के शेयरों में 4 फीसद से ज्यादा की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। इसके साथ ही, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, मारुति और डा. रेड्डीज भी प्रमुख रूप से लाभ में रहें। दूसरी ओर, गिरावट वाले शेयरों में HUL, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, HDFC और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के चीफ विनोद मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से धातु और वाहन शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार में बढ़त नज़र आ रही है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					