BSF में पायलट और इंजीनियर समेत 47 पदों पर अधिसूचना हुई जारी, 67 हजार तक सैलरी

BSF में पायलट और इंजीनियर समेत 47 पदों पर अधिसूचना हुई जारी, 67 हजार तक सैलरी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 47 पदों पर Air Wing Group A की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां पायलट, इंजीनियर, लॉजिस्टिक्स के लिए की जाएंगी।BSF में पायलट और इंजीनियर समेत 47 पदों पर अधिसूचना हुई जारी, 67 हजार तक सैलरीAIMA MAT 2017: रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक….

कुल पद: 47

  • कैप्टन/पायलट (डीआईजी) 

पद: 7
सैलरी: 37,400-67,000 रुपये + ग्रेड पे  8900/- रुपये

  • कमांडेंट (पायलट)

पद: 3
सैलरी: 37,400-67,000 रुपये + ग्रेड पे  8700/- रुपये

  • सेकंड कमांड (पायलट)

पद: 6
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे  7600/- रुपये

  • डिप्टी कमांडेंट (पायलट): 

पद: 3
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे  6600/- रुपये

  • डिप्टी चीफ इंजीनियर (कमांडेंट) 

पद: 4
सैलरी: 37,400-67,000 रुपये + ग्रेड पे  8700/- रुपये

  • सीनियर एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर/सीनियर एयरक्राफ्ट रेडियो मेनटेनेंस इंजीनियर (सेकेंड कमांड)

पद: 16
सैलरी:  15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 7600/- रुपये

  • जूनियर एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर/जूनियर एयरक्राफ्ट रेडियो मेनटेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांड): 

पद: 4
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 6600/- रुपये

  • इक्विपमेंट ऑफिसर/सीनियर स्टोर्स प्रोविजनिंग ऑफिसर (सेकेंड कमांड)

पद: 2
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 7600/- रुपये

  • लॉजिस्टिक अधिकारी (डिप्टी कमांडेट)

पद: 1
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 6600/- रुपये

  • असिस्टेंट कमांडेंट 

पद: 1 
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे  5400/- रुपये

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, पोस्ट ग्रैजुएशन या बीटेक की डिग्री हो

  • पदों के हिसाब से शैक्षिणक योग्यता के लिए http://bsf.nic.in/ पर अधिसूचना देखें

आयु सीमा

  • अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिये
  • आयु सीमा में छूट: सरकार के नियमों के हिसाब से 

(अगली स्लाइड में जानें आवेदन की अंतिम तारीख) 

अहम तारीखें
आवेदन की आखिरी तारीख: 6 सितंबर 2018
नोटिफिकेशन के जारी होने के 12 महीने तक आवेदन किये जा सकते हैं। वैकेंसी के हिसाब से भर्तियां होंगी।

विज्ञापन संख्या: 1.21/2017-Pers/BSF/49416 

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन के एनेक्सर-I/II में दिये गए परफॉर्मा के आधार पर अपने आवेदन की कॉपी, बायोडेटा, सर्टिफिकेट्स को सेल्फ अटेस्ट कर इस पते पर भेज दें-

Deputy Inspector General (Pers)
HQ DG BSF, Block No. 10, CGO Complex
Lodhi Road, New Delhi
Pin-110003

जरूरी फोन नंबर: 011-24364851, 011-24364852, 011-24364853, 011-24364854, 011-24364855 
                        एक्सटेंशन नंबर: 2380, 2604  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com