BSNL का 72 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान: रोजाना हाई स्पीड 2GB डेटा

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक के बाद एक नए-नए प्रीपेड प्लान्स एंड ऑफर्स लेकर आ रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक जबरदस्त फ्रीडम ऑफर भी पेश किया था जहां कंपनी सिर्फ ₹1 में नए सिम कार्ड के साथ डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही थी।

इसी बीच अब कंपनी 72 दिनों वाले एक जबरदस्त प्लान के बारे में घोषणा की है जहां यूजर्स को रोजाना न सिर्फ 2GB डेटा बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत काफी कम है लेकिन इसके फायदे काफी जबरदस्त लग रहे हैं। आइए इस शानदार प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं…

BSNL का 485 रुपये वाला जबरदस्त प्लान
दरअसल, बीएसएनएल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस जबरदस्त प्लान की घोषणा की है जहां कंपनी ने बताया है कि अब यूजर्स को मात्र ₹485 में कई जबरदस्त फायदे मिलने वाले हैं। इस प्लान के तहत कंपनी डेली 2GB हाई स्पीड डेटा दे रही है, यानी इस प्लान में आपको डेटा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दे रहा है, जिससे आप हर दिन जितनी चाहें उतनी बातें कर सकते हैं।

इसके अलावा, इस प्लान में आपको डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिल रही है, यानी अगर आप किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। आपको बता दें कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पास 72 दिन वाला ऐसा जबरदस्त प्लान नहीं है जिसमें इतने सारे फायदे मिलते हों। इसके अलावा कंपनी एक 28 दिन वाला जबरदस्त प्लान भी ऑफर कर रही है।

BSNL का 199 रुपये वाला प्लान
कम पैसों में ज्यादा डेटा और कॉलिंग का फायदा चाहने वालों के लिए कंपनी 28 दिन वाला का एक शानदार प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रही है। इस प्लान की कीमत 199 रुपये है जिसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यानी ₹200 से कम में 1 महीने वाला यह एक जबरदस्त प्लान है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com