BSNL और Jio को टक्कर देने के लिए Airtel लाया सस्ता प्लान

BSNL और Jio को टक्कर देने के लिए Airtel 189 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जिसमें आपको न सिर्फ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है बल्कि इसके साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने नए प्लान की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह प्लान पहले ही लाइव कर दिया गया है। यानी आप इस प्लान को एयरटेल की वेबसाइट और ऐप के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।

कंपनी ने यह प्लान खास उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है जो 200 रुपये से कम कीमत में एक बेसिक, कम वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं। यानी अब आप इस प्लान के साथ महंगे डेटा पैक खरीदे बिना भी अपने मोबाइल नंबर को एक्टिव रख सकते हैं।

Airtel का 189 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस 189 रुपये वाले प्लान में आपको 21 दिनों की सर्विस वेलिडिटी मिलती है। इस अवधि के दौरान आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1GB मोबाइल डेटा और टोटल 300 SMS की सुविधा मिलती है। बता दें कि ये प्लान हैवी डेटा यूजर्स या स्ट्रीमर्स के लिए नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए है जो ज्यादा कॉलिंग और कभी-कभार मैसेजिंग का थोड़ा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं।

इस प्लान में आपको लिमिटेड डेटा ही मिलता है जिसका मतलब है कि अगर आप रेगुलर ब्राउज़िंग या वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपको इसके लिए अलग से टॉप-अप डेटा पैक लेना पड़ेगा, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

200 रुपये से कम के दो प्लान
एयरटेल के पास अब 200 रुपये से कम कीमत में दो रिचार्ज प्लान हैं जिसमें एक नया लॉन्च किया गया 189 रुपये का प्लान और दूसरा 199 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, 199 रुपये का प्लान थोड़ी लंबी वैलिडिटी के साथ ऐसे ही बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है, यानी आप 199 रुपये वाले प्लान के साथ 10 रुपये ज्यादा खर्च करके ज्यादा वैलिडिटी ले सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com