नई दिली: टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते डाटा प्लान से उपभोगताओं को लुभाने की होड़ में सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी आ गई है।

बड़ी खबर: पीएम मोदी के इस बड़े बयान, से हिल गया पाकिस्तान
बीएसएनएल ने अनलिमिटेड डाटा प्लान लॉन्च किया है। एसएनएल का अनलिमिटेड डाटा प्लान 498 रुपए का है। इस प्लान का लाभ बीएसएनएल के प्रीपेड यूजर्स ही उठा पाएंगे। इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्ता 14 दिनों तक बिना किसी स्पीड प्रतिबंध के असीमित डाटा फ्री प्राप्त कर सकेंगे।
बीएसएनएल का यह प्रमोशनल ऑफर 3 दिसंबर से शुरू हो गया है। प्रमोशनल ऑफर 7 जनवरी 2017 तक उपलब्ध रहेगा। बीएसएनएल ने फ़िलहाल चार प्लान लॉन्च किए हैं।
पहला प्लान 1,498 रुपये का है, जिसमें पहले 9 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब यूजर्स इस प्लान के तहत पूरे 18 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
दूसरा प्लान 2799 रुपये का है जिसमें 18 जीबी की बजाय 36 जीबी डाटा दिया जाएगा। तीसरा प्लान 3,998 रुपये का है जिसमें 30जीबी डाटा के बदले 60 जीबी डाटा दिया जाएगा। चौथा प्लान 4,498 रुपये का है जिसमें 40 जीबी की बजाय 80जीबी डाटा दिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features