सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास काफी सारे प्रीपेड प्लान्स हैं. 444 रुपये वाला प्लान इन्ही में से एक है. अब कंपनी ने 444 रुपये वाले अपने इस प्लान में प्रतिदिन 6GB डेटा देना शुरू किया है और इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की होगी. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 60 दिनों के लिए प्रतिदिन 4GB डेटा दिया जाता था.
कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को डेटा के साथ ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. हालांकि ऑफ-नेट कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाएं ग्राहकों के हिस्से में नहीं आएंगी. इसके अलावा आपको बता दें BSNL के इस टैरिफ प्लान में उपलब्ध डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक 60 Kbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे.
BSNL ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ढेरों प्रीपेड प्लान्स पर प्रतिदिन 2GB डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है. ये प्लान्स 999 रुपये, 666 रुपये, 485 रुपये, 429 रुपये, 186 रुपये, 448 रुपये, 444 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये और 187 रुपये वाले हैं.
इसके अलावा आपको बता दें BSNL ने हाल ही में 1,999 रुपये का एक नया प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश किया है. इसकी वैलिडिटी एक साल की है. इस प्लान को चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए उतारा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) और प्रतिदिन 100SMS मिलेगा. केवल प्रीपेड यूजर्स ही इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे. BSNL के इस प्लान का मुकाबला जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
BSNL ने ये प्लान प्रमोशन के तौर पर लॉन्च किया है. ये प्लान 25 जून 2018 से लेकर 22 सितंबर 2018 तक वैलिड है. कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा मुहैया कराएगी. इस लिहाज से इस प्लान में कुल 730GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. यानी प्रति GB के लिए ग्राहक 2.73 रुपये का भुगतान करेंगे. इसी तरह इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी ग्राहकों को दिया जाएगा. यानी ग्राहकों को एक साल में कुल 36,500 SMS मिलेंगे.