वैसे तो डाटा वॉर पिछले तीन सालों से चल रहा है लेकिन धीरे-धीरे इसका तरीका भी बदल रहा है। पहले एक ही तरह के प्लान लॉन्च होते थे लेकिन अब अलग-अलग मौके के लिए अलग-अलग प्लान लॉन्च हो रहे हैं। अभी हाल ही में जियो ने IPL 2018 के लिए 251 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 102 जीबी डाटा मिलता है। वहीं अब जियो के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड BSNLने आईपीएल स्पेेशल प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान की कीमत 248 रुपये है।
बीएसएनएल के 248 रुपये वाले प्लान के फायदे
इस प्लान के फायदे की बात करें तो यह प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान के तहत 248 रुपये में 153 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 51 दिनों की होगी यानी हर रोज आपको 3 जीबी डाटा मिलेगा। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि यह आईपीएल स्पेशल प्लान है ऐसे में आपको इस पैक में किसी प्रकार की कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। यह प्लान 7 अप्रैल से 30 अप्रैल 2018 के बीच लिया जा सकता है। बता दें कि जियो और बीएसएनएल के अलावा हॉटस्टार ने भी स्पोर्ट्स के लिए पैक पेश किया है जिसकी कीमत 299 रुपये है। इस पैक के साथ आप IPL के अलावा सभी खेलों के सभी मैच देख सकेंगे।