नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए तीन नए Data Ka Sixer कॉम्बो पैक्स पेश किए हैं। तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।
लॉन्च किए गए नए पैक्स में 675 रुपये, 845 रुपये और 1199 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। बात करें पैक्स में मिलने वाली खूबियों की तो 675 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर रोज 5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। यानी महीने में कुल 150 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में डेटा स्पीड 10एमबीपीएस रहेगी। इंटरनेट के साथ प्लान में पूरे देश के किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
845 रुपये वाले प्लान में कुल 300 जीबी डेटा मिलता है। यह प्रतिदिन 10 जीबी डेटा के हिसाब से मिलता है। इसमें भी इंटरनेट स्पीड 10एमबीपीएस रहती है। वहीं 1,199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 20 जीबी डेटा के हिसाब से महीने में कुल 600 जीबी डेटा मिलता है।
दोनों पैक्स में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इससे पहले कंपनी ने अपने कुछ पोस्टपेड प्लान्स को चुनने पर 1 साल के लिए ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा भी की थी। मालूम हो, कुछ दिन पहले ही बीएसएनएल ने अपने 249 रुपये वाले प्लान को रीवाइज किया था। रीवाइज होने के बाद प्लान की कीमत 299 रुपये हो गई और इसमें पहले की तुलान में तीन गुना डेटा मिलने लगा है।