BSNL ने लॉन्च किया Jio से भी सस्ता प्लान, 17 मार्च तक है ऑफर

होली का तोहफा देते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने रिलायंस जियो से भी सस्ता डाटा प्लान लॉन्च कर दिया है। गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक 156, 198, 291 और 549 रुपये के प्लान को ज्यादा डाटा के साथ अपग्रेड किया गया है।BSNL ने लॉन्च किया Jio से भी सस्ता प्लान, 17 मार्च तक है ऑफर

रिपोर्ट में कहा गया है कि 156 रुपये के पैक में पहले जहां 10 दिन वैधता के साथ 4 जीबी डाटा मिलता था, वहीं अब 7 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। 198 रुपये वाले पैक को पहले जैसा ही रखा गया लेकिन डाटा को 4 जीबी बढ़ाया गया है। 

अभी-अभी: जियो यूजर्स को लेकर बड़ा खुलासा, जानकर दंग रह जायेंगे आप

वहीं 291 वाले प्लान में 28 जीबी डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है, जबकि 549 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 30 जीबी डाटा मिल रहा है। बीएसएनएल का यह ऑफर 17 मार्च 2017 या उससे पहले रिचार्ज करवाने वालों को ही मिलेगा। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए है।

बता दें कि एयरटेल ने भी होली के मौके पर सरप्राइज ऑफर पेश किया है जिसके तहत पोस्टपेड ग्राहकों को फ्री में 30 जीबी 4जी मिल रहा है। जियो के आने के बाद ग्राहकों को लुभाने में सभी कंपनियां लगी हैं इसमें बीएसएनएल भी पीछे नहीं है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com