BSNL ने 500 रुपये से भी कम में पेश किया 600 जीबी डाटा प्लान

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान पेश किया है जिसका नाम इकोनॉमिकल ब्रॉडबैंड प्लान है। इसकी कीमत 491 रुपये है। इसके साथ कंपनी 20 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह प्लान एयरटेल को चुनौती देने के लिए पेश किया है। एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये से शुरू होकर 1,999 रुपये तक है। जानें इन प्लान्स की डिटेल्स:

इस प्लान में यूजर्स को 491 रुपये में 20Mbps की स्पीड पर 20 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह प्लान ट्विट के जरिए पेश किया है। कंपनी के बोर्ड मेंबर एन.के. मेहता ने कहा कि 491 रुपये का प्लान व्यक्तिगत और छोटो व्यापारियों के लिए उपयोगी साबित होगा। यह प्लान कस्टमर सर्विस और रिटेलर्स की मदद से लिए जा सकते हैं।

इससे पहले कंपनी ने दो FTTH प्लान पेश किए थे। पहला प्लान Fibro Combo ULD 777 और दूसरा Fibro Combo ULD 1277 है। पहले प्लान में यूजर को 50Mbps के साथ 500 जीबी डाटा जिया जा रहा है। वहीं, दूसरे प्लान में 100Mbps स्पीड के साथ 750 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com