BSNL ने Airtel Jio और VI जैसी टेलीकॉम कंपनियों को दी बड़ी चुनौती,लांच किया ऐसा नया प्लान जिसे देख आप भी हो जाएगे खुश

BSNL एक सरकारी कंपनी होते हुए भी लगातार आकर्षक Plans लांच करती रहती है। इन Plans से Airtel, Jio और VI जैसी टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी चुनौती मिलती है। लेकिन इस बार BSNL ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वो सभी कंपनियों से आगे निकल चुकी है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) , Airtel, Jio और VI जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए साल भर का प्रीपेड पैक (Annual Pack) ऑफर करती है। इन सभी कंपनियों के पैक्स में वैलिडिटी ही ऐसी एक चीज है जो सामान्य होती है। सभी के पैक्स 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।Ads by Jagran.TV

लेकिन अब BSNL बाकी सभी कंपनियों से आगे निकल चुका है। BSNL ने अपने साल भर के 2 पैक्स की वैलिडिटी में 365 दिन की जगह 425 और 455 दिन तक कर दिए हैं। इन नए पैक्स के जरिये BSNL आपको 2 और 3 महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रहा है।

कौन से है वो Plan –

PV 2399 – इस पैक की वैलिडिटी 425 दिन है। इसमें आपको अनलिमिटेड Local -Std कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 2 GB डेटा प्रति दिन, 100 SMS प्रति दिन के साथ कॉलर ट्यून भी फ्री मिलती है। हालांकि 2 GB की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 40 KBPS पर आ जायेगी। इसके साथ ही आपको OTT EROS Now की Subscription भी 30 दिनों के लिए मुफ्त मिलती है। इस पैक की कीमत 2,399 रुपये है।

PV 2999 – इस पैक की वैलिडिटी 455 दिन है। इसमें आपको अनलिमिटेड Local -Std कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा 3 GB डेटा प्रति दिन, 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। हालांकि 2 GB की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80 KBPS पर आ जायेगी। इस पैक की कीमत 2,999 रुपये है।

नोट – BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़ पूरे देश भर में अपना नेटवर्क प्रदान करती है। BSNL का 4G नेटवर्क अभी पूरे देश भर में शुरू नहीं हुआ लेकिन जल्द ही 4G पूरे देश में लांच होने वाला है। यह इंटरनेट प्लान्स 3G पर ही चलते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com