BSNL लाया दमदार ऑफर, 149 रुपये में करे रोज आधा घंटा मुफ्त कॉल

जियो से टक्कर लेन के लिए एक के बाद एक सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में लगी हैं। इसके लिए नित नए प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं। 

BSNL लाया दमदार ऑफर, 149 रुपये में करे रोज आधा घंटा मुफ्त कॉल

Airtel ने किया सबसे बड़ा एलान, 5 साल के लिए मिलेगा फ्री 4G डाटा और कॉल्स

 इसी कड़ी में अब भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL ने एक नया ऑफर निकाला है, जिसमें ग्राहकों को हर रोज आधे घंटे की कॉल मुफ्त मिलेगी। 

  बीएसएनएल का यह प्लान 149 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके बदले ग्राहक को हर रोज किसी भी नेटवर्क पर 30 मिनट तक STD और लोकल कॉल मुफ्त मिलेगी। 
 बीएसएनलएल का यह प्लान 24 जनवरी 2017 से मिलना शुरू होगा। इसके लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी बीएसएनलएल स्टोर से संपर्क करना होगा। 
 इसके अलावा इसी ऑफर को एक साथ 3 महीने के लिए लेने पर ग्राहकों को 300MB डाटा मुफ्त भी दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल कॉल मुफ्त मिलेगी। जबकि STD कॉल की सीमा वही 30 मिनट प्रतिदिन रहेगी। इसके लिए ग्राहकों को 439 रुपये चुकाने होंगे। 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com