भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की ओर से अपने ग्राहकों पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए काफी काम किया जा रहा है। कंपनी की ओर से काफी नए प्लान शुरू किए गए हैं ताकि लोग बीएसएनएल की ओर से आकर्षित हों। मौजूदा समय में जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल की ओर से तमाम प्लान महंगे कर दिए गए हैं। ऐसे में बीएसएनएल सस्ते प्लान देकर लोगो में उम्मीद जता रहा है। आइए जानते हैं।
काफी कम दाम में मिलेगा प्लान
बीएसएनएल सरकारी कंपनी है। इसमें आकर्षक और काफी किफायती प्लान की काफी योजना बन रही है। उपयोगकर्ताओं को आकर्षक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बारे में अभी काफी योजनाएं आना बाकी है। बीएसएनएल अब निजी कंपनियों को टक्कर देगी। जो नए प्लान बीएसएनएल लागू करने जा रही है वह काफी कम दाम का है और काफी तेज इंटरनेट स्पीड होगी। यह प्लान 200 रुपए में होगा। कुछ प्लान 150 रुपए से भी कम है। यह 99 रुपए में है और इसमें 22 दिन की वैधता मिलती है। हालांकि यह आपको डेटा नहीं देता है। दूसरा प्लान 118 रुपए का है जो आपको 26 दिनों ेक लिए मिलता है। इसमें आपको 0.5 जीबी डेटा मिलता है। 147 रुपए में 30 दिन का प्लान मिलता है जिसमें 10जीबी का हाई स्पीड मुफ्त में पीआरबीटी सेवा मिलती है।
और भी कई हैं प्लान
बीएसएनएल की ओर से तीन प्लान जारी हुए हैं। इनमें कुछ लाभ जुड़े हैं लेकिन अतिरिक्त लाभ में काफी अंतर है। इनकी कीमत में काफी अंतर है। यह 184 रुपए से लेकर 185, 186 और 187 रुपए का है। इसमें आपको 28 दिन तक 2जीबी इंटरनेट मिलता है और किसी भी नेटवर्क पर काल करने की सुविधा मिलती है। आप यहां सौ संदेश कर सकते हैं। अगर आपको प्लान चाहिए तो आप बीएसएनएल के कार्यालय में जा सकते हैं और चाहे तो वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस पर जाकर आप पूरे प्लान को पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं। साथ ही आप यहां नंबर पोर्ट की सुविधा भी ले सकते हैं।
GB Singh