अच्छे आॅफर के मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल हमेशा निजी कंपनियों से पिछड़ जाती है। मुश्किलों में चल रही बीएसएनएल कंपनी अब जल्द ही मोबाइल नेटवर्क की अन्य कंपनियों को भी अपने आॅफर से टक्कर देगी। बीएसएनएल की ओर से जल्द ही कुछ ऐसे प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं जो निजी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं और फायदेमंद है। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में।
28 नहीं 30 दिन का होगा महीना
अभी तक जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां कभी भी महीने को 30 दिन का नहीं मानती हैं। उनका महीना 28 दिन का होता है। लेकिन बीएसएनएल अब इस पैटर्न को तोड़ने वाला है। कंपनियों की ओर से तीन महीने का प्लान जहां 84 दिनों का होता है वहीं बीएसएनएल अपना प्लान 90 दिन का देगा और वह भी काफी कम दाम में।
500 से कम में तीन महीने का प्लान
निजी कंपनियों की ओर से अभी 84 दिन यानी तीन महीने का प्लान 599 रुपए से लेकर 699 रुपए में मिल रहा है। वह भी रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ। बीएसएनएल ने कम कीमत पर यही प्लान पेश किया है। बीएसएनएल 500 रुपए से कम में यानी 499 रुपए में 2 जीबी प्रतिदिन का प्लान 90 दिन तक उपभोक्ताओं को देगा। ग्राहकों को 180 जीबी डाटा कुल मिलेगा। एयरटेल में तीन महीने का 2 जीबी वाला पन 698 रुपए और जियो का 599 रुपए का है। वीआई का 699 रुपए का है। इनकी वैधता 84 दिन की है।
और क्या मिलेगा फायदा
बीएसएनएल का 499 रुपए का प्लान केवल 2 जीबी प्रतिदिन डाटा ही नहीं देगा बल्कि कुछ और फायदे भी मिलेंगे। आप लोकल और एसटीडी वायस कॉल अनलिमिटेड कर सकेंगे। इसके अलावा आपको 100 एसएमएस भी इस प्लान में करने के लिए मिलेंगे। हालांकि यह सुविधाएं अन्य कंपनियों जैसे एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) में भी मिलेंगे लेकिन 90 दिन का प्लान अभी तक किसी भी कंपनी ने नहीं शुरू किया है। टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बीएसएनएल का यह प्लान कामयाब हो पाएगा या नहीं यह कुछ दिनों में पता चलेगा लेकिन अभी बीएसएनएल इस तरह के प्लान से ग्राहकों को काफी आकर्षित करने में लगा हुआ है।
GB Singh