भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की ओर से तमाम तरह के प्रीपेड प्लान जारी किए जाते हंै। कुछ प्लान ऐसे होते हैं जो अन्य मोबाइल कंपनियों से काफी सस्ते हैं। ऐसे कंपनियों के मोबाइल प्लान से सस्ते होने के बावजूद भी अभी तक बीएसएनएल के इस प्लान की चर्चा नहीं हुई है। यह प्लान में वायस काल तो होगी ही साथ में एसएमएस और डेटा भी मिलेगा। कुछ ओटीटी प्लेटफार्म भी हैं जो मिलेंगे। आइए जानते हैं।
कितने दिनों का है प्लान
निजी कंपनियों के फोन प्लान में आपको काफी एक चीज मिलेगी। उनके प्लान हमेशा 24 दिन के होते हैं। ऐसे में छह दिन का कोई अता-पता नहीं होता है। लेकिन बीएसएनएल की ओर से 30 दिन का प्लान दिया जाता है। जिओ और एयरटेल के अलावा वीआई यानी वोडाफोन आइडिया की ओर से भी किसी तरह का कोई प्लान अभी फिलहाल 30 दिन का नहीं है। ऐसे में यह एक्सट्रा दिनों का फायदा देगा। यह प्लान निजी कंपनियों को भी टक्कर देने वाला है। इसके अलावा 60 दिनों का भी प्लान है।
क्या है प्लान से फायदा
बीएसएनएल की ओर से 30 दिन के प्लान में 50जीबी का तेज गति का इंटरनेट तो मिलेगा ही साथ में किसी भी नेटवर्क पर जितना चाहो उतना बात भी कर सकते हैं। आपको 10 रुपए का टाक वैल्यू भी मिलेगा और बीएसएनएल का ट्यून का भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा ओटीटी फायदे भी आपको मिलेगा। यह इरॉज नाउ का होगा। बीएसएनएल का यह प्लान 247 रुपए का है। बीएसएनएल का 447 रुपए की कीमत का 60 दिन का प्लान मिलता है। इसमें 100जीबी का इंटरनेट और 100 एसएमएस मिलेगा। साथ ही इसमें भी इराज नाउ का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। अगर डेटा खत्म होता है तो आपको 80केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 90 दिन के प्लान वाला डेटा प्लान आपको 499 रुपए में मिलेगा। इसमें हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इसमें जिजंग स्ट्रीमिंग ऐप मिलेगा।
GB Singh