BSSC ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, आवदेन की प्रक्रिया कल से होगी शुरू

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया कल 22 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर जाकर 24 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वैकेंसी की संख्या 100 है जिसमें  43 पद अनारक्षित हैं। 8 पद ईडब्ल्यूएस, 10 बीसी, 18 ईबीसी, 02 बीसी फीमेल, 18 एससी और 01  एसटी के लिए आरक्षित हैं। पदों का ब्योरा सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट भौतिकी – 03 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट आग्नेयास्त्र – 27 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट फोटो – 2 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट साइबर – 13 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट सामान्य रसायन – 2 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट विष विज्ञान – 14 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट विस्फोटक – 05 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट नारकोटिक्स – 06 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट जीव विज्ञान – 04 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट सीरम – 3 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट डीएनए – 00 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पोलिग्राफी – 01 सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट नारको एनालाइजिज – 01 इसके अलावा और 31 पद 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए हैं। आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। चयन – सेलेक्शन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई 100 अंकों की मेरिट से होगा। शैक्षणिक योग्यता से 60  अंक तय होंगे। इसमें मैट्रिक, 12वीं, बीएससी या बीटेक और एमएससी, एमए एमटेक के मार्क्स देखें जाएंगे। अनुभव के 20 अंक होंगे। इंटरव्यू 20 मार्क्स का होगा। इंटरव्यू में अभ्यर्थियों  के लिए जरूरी क्वालिफाइंग मार्क्स।  सामान्य वर्ग – 40 फीसदी पिछड़ा वर्ग – 36.5 फीसदी एमबीसी – 34 फीसदी एससी, एसटी – 32 फीसदी महिला सभी वर्ग – 32 फीसदी दिव्यांग सभी वर्ग – 32 फीसदी अभ्यर्थियों को उपरोक्त मार्क्स पाना जरूरी होगा। आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 135 रुपये बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए – 540 रुपये
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com