बीटीसी 2014 बैच के अंतिम सेमेस्टर की मांग को लेकर 22 दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की आस अब पूरी होने वाली है। इस परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने साफ कर दिया कि परिणाम 30 नवंबर तक घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।
![BTC 2014 बैच के अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को आएगा परिणाम](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/11/result_1507104582.jpeg)