नई दिल्ली: केन्द्र की भाजपा सरकार ने इस बार बजट में रेलवे के लिए 148528 करोड़ रूपये रखे गए हैं। जिसमें 5000 किलोमीटर तक ब्राडगेज किया जाएगा जबकि बिजली सरकार का फोकस प्वाइंट है। इस क्षेत्र में भी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसके तहत 4000 किमी रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने की योजना है।
जबकि 2018-19 में 36000 किलोमीटर ट्रैक बदला जाएगा। कोहरे से बचाव और रेल के सुचारू रूप से चलाने के लिए बदलाव किए जाने की बात तो कही गई लेकिन आधुनिकीकरण में किस तरह का बदलाव किया जाएगा इसका जिक्र नहीं किया गया है।
जबकि अब विशेष ट्रेनों में सीसीटीवी और वाईफाई लगेंगे साथ ही बिना क्रॉसिंग वाले 4000 फाटक को खत्म किए जाने की योजना हैं। शुरूआत में यह काम 600 स्टेशनों पर किया जाएगा जबकि मुंबई लोकल पर 1100 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे और 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार भी किया जाएगा।
बड़ौदा में बुलेट ट्रेन के लिए संस्थान बनेगा। 25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे। बेंगलुरू रेलवे नेटवर्क को भी 17 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सरकार की योजना 12000 वैगनए 5160 कोच व 700 लोकोमोटिव्स का निर्माण कराए जाने की है। रेलवे के लिए वित्त वर्ष 2019 में 1.48 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।